कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस वजह से प्रियंका ने अपनी असम यात्रा को रद्द कर दिया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘हाल ही में कोरोना संक्रमण के संपर्क में आने के चलते मुझे अपना असम दौरा रद्द करना पड़ रहा है, मेरी कल की रिपोर्ट निगेटिव आई है.’इसके साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आगे लिखा, डॉक्टरों की सलाह पर मैं अगले कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहूंगी. असुविधा के लिए मैं आप सभी क्षमाप्रार्थी हूं, मैं कांग्रेस विजय की प्रार्थना करती हूं.’प्रियंका गांधी वाड्रा आज असम में प्रचार करने वाली थीं, जबकि कल वो तमिलनाडु के श्रीपेरुमबुदुर जाने वाली हैं.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की आज असम में तीन रैली थी. पहले रैली गोलपारा ईस्ट, दूसरी रैली गोलकगंज और तीसरी रैली सारूखेत्री में होने वाली थी. जिसे रद्द कर दिया गया है.
आपको बता दें कि देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, पिछले 24 घंटे में 80 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं.
TODAY INDIA LIVE NEWS
नई दिल्ली, ब्यूरो रिपोर्ट