शुक्लागंज।बीते दिन गंगा नहाने आए तीन किशोरों की डूबने से मौत, मचा हड़कंप।
गंगाघाट क्षेत्र अंतर्गत मदनी नगर के रहने वाले थे तीनों नाबालिग।
भोर पहर घर से नमाज अदा करने के लिए निकले थे तीनो दोस्त, आनंद घाट में नहाते वक्त हुआ हादसा।
गंगा में लगभग 4 बजे नहाते समय डूबे थे तीनो किशोर, परिजनों को लोगो ने दी सूचना।
सूचना पर पहुचे परिजनों को गंगातट पर मिले तीनों किशोरों के कपड़े, मचा कोहराम।
सूचना पर पहुचे गंगाघाट कोतवाल गोताखोरों द्वारा करवा रहे तलाश, एक बॉडी बहादुर बगिया के पास मिलने की सूचना।
आसुतोष मिश्रा रिपोर्ट