- ब्रेकिंग न्यूज लालापुर तरहार
—————————————
ग्राम प्रधान के कारनामों से ग्रामीणों को नारकीय जिंदगी
जीने की मजबूरी
—————————————-ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत के सरकारी पैसे का किया जा
रहा है र्दुपयोग और मनमान
————————————–
लालापुर तरहार के ओठगी ग्राम सभा में ग्राम प्रधान के
कारनामों से तीन राजस्व गांव
आज तक सरकार की महत्वाकांक्षी योजना से वंचित हैं बसहाई,गिधार, चिन्तापुर, ये तीन गांव जिसमें गिधार गांव में तो पूरे छप्पन महीनों में आज तक एक रुपये का कोई काम नहीं किया गया जिससे गिधार
गांव की गलियां घास से पटी हैं
उन्हीं रास्तों से ग्रामीणों को चलने की मजबूरी है रात के अंधेरे में भगवान भरोसे लोग चलते हैं जहां इन दिनों वर्षात मे
पानी कीचड़ भरा रहता है आज
तक इस गांव में जल निकासी के लिए नाली निर्माण कार्य भी नहीं हुआ ग्राम प्रधान जहाँ प्रापर ओठगी गांव में इस तरह से ग्राम पंचायत के सरकारी पैसे का र्दुपयोग कर रहे हैं कि रोड के ऊपर रोड बनवा रहे हैं
ओठगी मे रामचंद्र पाल के घर से हंसराज साहू के दुकान तक
2-मटरू पाल के घर से ननके यादव के कुआं तक पत्थर का खडंजा मार्ग बना हुआ था उसी
पक्के खड़ंजे संपर्क मार्ग के ऊपर इंटर लॉकिंग करवा दिये हैं ये सरकारी पैसे का र्दुपयोग
नहीं तो क्या है वहीं ग्राम प्रधान
की राजनैतिक ईष्या से ग्रामीण
दुखी हैं इस गांव के वार्ड सदस्य
मंगलाप्रसाद तिवारी ने ग्राम प्रधान बुद्ध देव त्रिपाठी से एक
नहीं कई बार मौखिक और लिखित दोनों तरह से निवेदन किया लेकिन ग्राम प्रधान मात्र आश्वासन देकर आज तक टालते चले आ रहे हैं सहायक
विकास अधिकारी(पंचायत) श्री
ओमप्रकाश पाण्डे को भी प्रार्थना पत्र दिया पर प्रधान की
दबंगई के आगे ये अधिकारी भी
कुछ नहीं कर पा रहे हैं जिससे क्षुब्ध ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के
द्वारा रोड के ऊपर रोड बनाये जाने तथा गांव में सामुदायिक शौचालय निर्माण में मानक के अनरुप कार्य नहीं किया गया बुनियाद के ऊपर लगभग छ फिट दीवार प्राययरी से निकली
पुरानी ईट पुरानी सरिया, तथा
घटिया किस्म की बालू का इस्तेमाल किये जाने की जाँच हेतु सीएम हेल्पलाइन 1076 पर शिकायत भी दर्ज कराई गई है इसके बाद जिलाधिकारी प्रयागराज, पंचायत राज अधिकारी को जाँच हेतु एफिडेविट पर प्रार्थना पत्र दिया जाएगा।
*रावेंद्र कुमार तिवारी संवाददाता टुडे इंडिया लाइव न्यूज़ कैमरामैन राजेश कुमार तिवारी*