नगर संवाददाता( अमित वर्मा)
गंगा घाट पालिका प्रशासन की लापरवाही पड़ सकती है आम जनता पर भारी
कई क्षेत्रों में E o नगर पालिका गंगा घाट से गुजारिश करने के बावजूद नहीं हुए सैनिटाइजिंग व सफाई
E.o. गंगा घाट की लापरवाही से बढ़ सकती है गंगा घाट में महामारी
कई क्षेत्रों में लगे गंदगी के अंबार जिन पर लोट रहे सूअर , नहीं हुई सैनिटाइजिंग व सफाई
उपरोक्त अव्यवस्था पर क्षेत्रीय लोगों को मंडलायुक्त लखनऊ मंडल से हस्तक्षेप करने की अपील
मंडलायुक्त के हस्तक्षेप व जांच करने के बाद हो सकती है बड़ी कार्यवाही ।