प्रयागराज बारा थाना पीस कमेटी की बैठक
शासन प्रशासन के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है कि 25 अप्रैल से रमजान शुरू होने जा रहा है जिसको लेकर के क्षेत्र के गणमान्य लोगों को बुलाया गयाजिसमें बारा एसडीएम क्षेत्राधिकारी बारा इस्पेक्टर बारा जयप्रकाश शाही अपने उप निरीक्षकों के साथ गणेश शंकर तिवारी उप निरीक्षक हरनारायण अजीत सिंह अधिकारीगण मौजूद एसडीएम बारा का आदेश अपने घर में रमजान करें कोई भी व्यक्ति मस्जिद में रमजान करने नहीं जाएगा ऐसा आदेश देते हुए यह रमजान का कार्यक्रम 25 अप्रैल से शुरू होगा एक माह तक चलेगा शासन के द्वारा शांति व्यवस्था कायम करने की अपील इस मौके पर प्रधान गण मौजूद भूपेंद्र पाठक अशरफ अली सुल्तान अली सलीम सोनू मिश्रा कृपा शंकर तिवारी श्री गंगा धाम के संचालक अंबुज त्रिपाठी इस बैठक में मौजूद
लोगों से बारा इस्पेक्टर सहयोग करने की अपील करते हुए
अखिलेश त्रिपाठी ब्यूरो चीफ प्रयागराज