Crowd plan fashion and production house Pvt Ltd banner
तले शहर की jashmine shukla ने बढ़ाया देश का मान बनी मिस उत्तर प्रदेश 2020 कानपुर में 5 जनवरी को आयोजित हुई प्रतियोगिता में सपनों के रास्ते पर चल पड़ी यह है जैस्मिन शुक्ला बचपन के सपने ग्लैमर की दुनिया में अपनी जगह बनाने की शुरुआत आखिरकार कर दिखाई जैस्मिन शुक्ला बनी मिस उत्तर प्रदेश 2020 यह प्रतियोगिता 5 जनवरी को कानपुर में संपन्न हुई थी जिसमें पूरे देश के सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था जिसमें M .T.V roddies से साहिबा कौर dance plus fame ऋषभ शर्मा the voice India से प्रियम तथा अन्य सितारे नजर आए crowd palm fashion 2 production house Pvt Ltd तथा urban dance academy
आयोजक सक्षम साहू ने बताया इस प्रतियोगिता में लगभग 120 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था जिसमें विजेता बनी जैस्मिन शुक्ला ने बताया कि जजों ने इस प्रतियोगिता में प्रतियोगियों के ramp wolk टैलेंट कौशल विभाग को परखा सक्षम साहू ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न जगहों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था
मिस यू पी जैस्मिन शुक्ला को उनके नए एल्बम में लीड रोल का स्थान दिया गया है तथा मिस यू पी जैस्मिन शुक्ला को विजेता रूप में मिस नॉर्थ इंडिया 2020 में डायरेक्ट एंट्री का मौका भी दिया गया और साथी विजेता बनी जैस्मिन शुक्ला ने कहा कि उनका सपना है कि वह miss India famina बने ।।